
स्कूली एवं यात्री वाहनों की जाँच के लिये विशेष मुहिम जारी अब तक 61 वाहनों से वसूला गया 3.51 लाख से अधिक जुर्माना
ग्वालियर 17 मई 2025/ बगैर परमिट व फिटनेस के चल रहे वाहनों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम जारी है। मुहिम के पाँचवे दिन यानि शनिवार को राजस्व, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा डिजिट नम्बर प्लेट न पाए जाने पर 10 यात्री / स्कूली वाहनों से 68 हजार 418 रूपए…