भिंड/ चंबल तट महामृत्युंजय तीर्थ क्षेत्र पर विराजमान मरसलगंज गौरव परंपराचार्य सौभाग्य सागर जी महाराज के ससंग सानिध्य में महामृत्युंजय तीर्थ क्षेत्र का वार्षिक मेला महोत्सव का आयोजन 2 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने जा रहा है ।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पार्षद मनोज जैन ने बताया कि आचार्य सौभाग्य सागर महाराज ने चंबल में मंगल कर महामृत्युंजय तीर्थ क्षेत्र की रचना की जिसमें जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों को विधि विधान से विराजमान कर भगवान आदिनाथ के पंचकल्याणक कर प्रतिमाओं को पूजनीय बना दिया जिस देश के विभिन्न प्रांतो से श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए आते हैं एवं अपनी आदि व्याधि दूर करने के लिए महामृत्युंजय विधान कर मन में शांति लाते हैं ऐसे तीर्थ क्षेत्र का वार्षिक मेला महोत्सव कार्यक्रम पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर 2025 को बरही के पास चंबल के तट पर आयोजित होने जा रहा है जिसमें प्रातः काल नित्य अभिषेक पूजन एवं महामृत्युंजय विधान एवं दोपहर की सभा में रथ यात्रा बैंड बाजो के साथ भ्रमण के लिए निकलेगी एवं भगवान का महा मस्त का अभिषेक शांति धारा का आयोजन किया जाएगा
चंबल तट महामृत्युंजय तीर्थ क्षेत्र का वार्षिक मेला महोत्सव 2 अक्टूबर को
