दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सिटी भिंड द्वारा दो दिवसीय सुखद भक्तिमय यात्रा सआनंद संपन्न

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सिटी भिंड द्वारा दो दिवसीय भक्तिमय यात्रा का आयोजन बस दिनांक 8 सितंबर 2025 से 10 सितंबर 2025 तक किया गया। सर्वप्रथम भिंड से गोलाकोट में बहुत ही भक्ति भावपूर्ण से सभी सदस्यों के द्वारा पूजन, शांति धारा एवं आरती की गई उसके पश्चात चंदेरी में अति प्राचीन जिनालय एवं मनोहरी प्रतिमाओं के दर्शन किए गए, चतुर्थ कालीन प्रतिमाएं इस प्रकार की आकर्षक थी कि किसी का भी मन मोह ले,
चंदेरी से दर्शन करने के पश्चात खंदारगिरी पर्वत पर सभी ने दर्शन किए एवं बहुत ही भक्ति भावपूर्ण तरीके से सभी सदस्यों द्वारा संध्या कालीन आरती की गई खंदारगिरी से प्रस्थान कर हम थोबन जी पहुंचे थोबन जी में रात्रि विश्राम करने के पश्चात 10/09/25 को प्रातः क्षेत्र पर स्थित अति प्राचीन 26 जिनालयों  की बंदना सामूहिक रूप से भक्ति भाव पूर्ण तरीके से गाते-बजाते हुए की गई तत्पश्चात मुख्य मंदिर पर सभी ने पूजन एवं शांति धारा का आनंद लिया सभी जिनालयों में अति प्राचीन प्रतिमा बहुत ही मनोहरी थी उनकी सौम्य मुद्रा देखते ही बन रही थी। शाम को शिवपुरी में सभी ने झरने का आनंद लिया यात्रा के दौरान बस में भजन- संगीत- गीत आदि निरंतर चलते रहे जिसमें में सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता प्रदान कर भरपूर आनंद लिया यात्रा में अशोक जया जी, शैलेंद्र पूनम जी, अंशुल आयशा जी, रविंद्र सुधा जी, अतुल ज्योति जी, विकल्प नीलम जी, संजय संगीता जी,  विकास प्रीति जी, डॉक्टर जितेंद्र ज्योति जी, विकास शैली जी, राजेंद्र जी, शुद्धतम प्रकाश उर्वशी जी, अजित भावना जी, मुकेश किरण जी सहित सभी बच्चो ने भी यात्रा में अपनी सहभागिता प्रदान कर भरपूर आनंद लिया यात्रा की झलकियां संलग्न हैं।

Please follow and like us:
Pin Share