ग्वालियर संभाग में जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल के चयनित स्टाफ को मेडिकल ऑक्सीजन के क्लीनिकल प्रशिक्षण का आयोजन डब्ल्यूजेसीएफ (CHAI) के सहयोग से क्षेत्रीय संचालक कार्यालय के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य संभाग के जिला चिकित्सालय और सिविल अस्पताल के स्टाफ को मेडिकल ऑक्सीजन के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग के लिए सक्षम बनाना है। प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा संस्था स्तर पर भी स्टेप-डाउन ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक चिकित्सकीय सेवा प्रदाता में कार्यकुशलता बढ़े।
प्रशिक्षण में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. नीलम सक्सेना, जॉइंट डायरेक्टर डॉ. एमसी व्यास, और डिविजनल बायोमेडिकल इंजीनियर मनीष मिश्रा ने मार्गदर्शन प्रदान किया। डब्ल्यूजेसीएफ टीम की ओर से तरुण लोहनी, दीपक वी, नारायण त्रिपाठी और सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित थे। संभागीय समन्वयक विवेक जैन ने कार्यशाला का संयोजन किया।
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें मेडिकल ऑक्सीजन के बेहतर उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा, अस्पताल में उपलब्ध मेडिकल ऑक्सीजन उपकरण जैसे LMO प्लांट, कंसंट्रेटर और सिलेंडर के रखरखाव, सुरक्षित उपयोग और ट्रबलशूटिंग के संबंध में तकनीशियनों को भी प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से संभाग के जिला चिकित्सालय और सिविल अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन के उपयोग में सुधार लाने और मरीजों को ऑक्सीजन संबंधी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी, रिकॉर्ड कीपिंग में भी सुधार होगा|
ग्वालियर संभाग में आयोजित इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के माध्यम से मेडिकल ऑक्सीजन के संतुलित उपयोग और मरीजों को बेहतर देखभाल प्रदान करने का प्रयास किया गया है।
ग्वालियर संभाग में मेडिकल ऑक्सीजन पर क्लीनिकल एवं टेक्नीशियन का प्रशिक्षण
