Headlines

पाकिस्तान के कायराना हरकत के खिलाफ आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन

इटावा-आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भरथना चौराहे के निकट फ्लाईओवर के नीचे विरोध दर्ज किया। पाकिस्तान के कायराना हरकत और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़बोलेपन के खिलाफ हल्ला बोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। “आप” के कार्यकर्ताओं ने सेना के शौर्य को सैल्यूट करते हुए भाजपा के नेताओं की आलोचना करते हुए बोला कि भाजपाई इस अवसर पर भी वोट की राजनीति कर रहें हैं। “आपरेशन सिंदूर” की सफलता का श्रेय सेना को जाता हैं न कि ओछी राजनीतिक मंशा को जिलाध्यक्ष आप संजीव शाक्य के नेतृत्व में आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने ट्रंप के बयानबाजी पर रोष प्रकट किया और इस अवसर पर कि आतंक परस्त पाकिस्तान सदैव ही भारत की धरती पर अशांति फैलाने के लिये आतंकवाद का सहारा लेता रहा है। पहलगाम की घटना के पश्चात जिस प्रकार भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकी ठिकानों और आतंक के आका पाकिस्तान को सबक सिखाने का कार्य किया वो बेहद प्रसंसनीय और गौरवान्वित करने वाला रहा। जिला महासचिव इक़रार अहमद ने कहा जब भारतीय सेना पाकिस्तान पर बढ़त बना चुकी थी और पाकिस्तान काँपने लगा था फिर अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ट्वीट बेहद चौकाने वाला है कि सीजफायर हो चुका है। ट्रम्प के तमाम बयान इशारा कर रहें हैं कि युद्ध विराम व्यापार की कीमत पर हुआ अर्थात भारत और भारतीयों के सम्मान से बढ़कर व्यापारिक हित हैं यदि नहीं तो मोदी खुद ट्रम्प के बयान पर मौन क्यों हैं डॉ०शिव प्रताप राजपूत पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने ट्रम्प के बयानों पर इशारा करते हुए मोदी से सवाल किया कि क्या आप ट्रंप भारत के हितैषी देश के मुखिया की तरह बर्ताव कर रहें हैं क्या पाकिस्तान महान देश है, जैसा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा यदि नहीं तो मोदी मौन क्यों हैं हमारी सेना ने वीरता से युद्ध लड़ा और पाकिस्तान को धूल चटाई, पर अप्रत्याशित युद्ध विराम ने पी.ओ. के. से हमें दूर कर दिया। क्या हम अमेरिका के दबाव में हैं युद्ध विराम के पश्चात ट्रंप का बड़बोलापन इस ओर इशारा नहीं करता यदि नहीं तो मोदी जी मौन क्यों हैं प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य, जिला महासचिव इकरार अहमद,डॉ० शिव प्रताप सिंह राजपूत पूर्व प्रत्याशी विधानसभा जिलाउपाध्यक्ष अंकुर कुमार, अमित कुमार तिवारी,बसंत कुमार, सत्यनारायण दोहरे, डॉक्टर अजय तिवारी ,सचिन पाल, अंकित दोहरे ,गुलशन कुमार, सतीश दीक्षित, रामकिशोर शाक्य, संजय शाक्य, रामदत्त शर्मा, जयलाल शाक्य, राम बेटा, राघवेंद्र आदि उपस्थिति रहे

Please follow and like us:
Pin Share