Headlines

जिला अस्पताल में मरीजों से हो रही बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी -अध्यक्ष राशिद

इटावा-डा. भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं सहित मरीजों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार और मरीज के साथ होने वाली अभद्रता की घटनाओं को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल पुरुष इटावा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के दौरान सीएमएस इस गम्भीर मुद्दे पर हंसते दिखे।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. राशिद खान के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा है कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों के साथ नाइंसाफी हो रही है। जिला अस्पताल में कल एक्सरे विभाग के कर्मचारियों और महिला मरीज और उसके तीमारदारों के बीच मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उससे जिला अस्पताल की छवि पर खराब असर पड़ रहा है। जिला अस्पताल में परेशान, बीमार गरीब लोग इस उम्मीद से आते हैं कि वह गरीबी के कारण प्राइवेट इलाज नहीं करा सकते और जिला अस्पताल में उनका मुफ्त इलाज हो जाएगा, लेकिन जिला अस्पताल के कर्मचारी उनके साथ जो दुर्व्यवहार करते हैं वह निंदनीय है।शहर शहर कांग्रेस कमेटी का डेलिगेशन जब इटावा जिला चिकित्सालय में एक दिन पहले जिला अस्पताल के स्टाफ द्वारा महिला मरीज पर हाथ उठाने और धमकाने मारने पीटने की शिकायत लेकर पहुंचा तो सीएमएस हंस रहे थे मानो यह मारपीट सीएमएस के आदेश पर की गई हो। कांग्रेस मांग करती है कि तत्काल प्रभाव से सीएमएस को भी निलंबित किया जाना चाहिए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मो. राशिद टीम के साथ वार्डों में जाकर मरीजों से मिले और उनका हालचाल पूछा जिस पर मरीज भावुक हो उठे। मो. राशिद ने मरीजों को ठंडे पानी की बोतलें वितरित कीं। ज्ञापन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी कोमल सिंह कुशवाहा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शौजब रिज़वी, अवनीश वर्मा, आसिफ जादरान, हरेंद्र सिंह, अल्ताफ अहमद, सचिन शंखवार, शाहरुख बक़ाई, अंसार अहमद, इमरान अहमद आदि मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share