इटावा -विधिक माप विज्ञान विभाग इटावा की बाट माप कार्यालय में शासन द्वारा बांट माप आवेदन ऑनलाइन किए जाने की व्यवस्था को लागू किया गया इसके संबंध में व्यापारियों को जानकारी देने के लिए विधिक माप विज्ञान अधिकारी नरेश चंद्रा के नेतृत्व में एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारीओ ने भाग लिया गोष्टी को संबोधित करते हुए नरेश चंद्र ने कहा कि विभाग में 50 किलो से ऊपर की समस्त इलेक्ट्रॉनिक स्केल ऑनलाइन की गई है जिनका सत्यापन मूल्यांकन शुल्क ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा इस हेतु व्यापारी स्वयं या मरम्मत करता के माध्यम से अपने इलेक्ट्रॉनिक तोल यंत्रों को ऑनलाइन करवा सकता है ऑनलाइन करने के लिए सर्वप्रथम विभाग की वेबसाइट पर ट्रेंडर आईडी बनानी होगी जिसमें पैन कार्ड आधार कार्ड नंबर व पुराना प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए आवश्यक होंगे ट्रेडर आईडी बनने के बाद लॉगिन करना होगा तथा फार्म पर समस्त सूचना भरकर पूर्ण प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा आवेदन विभाग के अधिकारी के पास आ जाएगा और यह फीस निर्धारित कर वापस ऑनलाइन व्यापारी को भेज दिया जाएगा व्यापारी लॉगिन करके ऑनलाइन फीस जमा कर देगा पुनः अधिकारी द्वारा सत्यापन हेतु तिथि निर्धारित की जाएगी और इस तिथि में सत्यापन कर प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा व्यापारी अपनी आईडी से प्रमाण पत्र डाउनलोड कर प्रिंट कर अपने प्रतिष्ठान में प्रदर्शित करेगा यदि व्यापारी मरम्मत करता द्वारा अपने टोल यंत्र का सत्यापन मूल्यांकन करवाना चाहेगा तो उसे अपनी ट्रेड आईडी बनवानी होगी जिस हेतु 02 बार ओटीपी भी देनी पड़ेगी जब इंडेंट मरम्मत करता द्वारा बन जाएगा तो वह व्यापारी के आईडी पर वापस मरम्मत करता के पास नहीं जाएगा स्वीकृत के बाद ही फीस जमा हो पाएगी और सत्यापन कार्ड संपन्न हो जाएगा गोष्ठी में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान जिला वरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ला शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता जिला उपाध्यक्ष राजीव पाल अभिषेक दिक्षित इनवर्टर बैटरी संगठन के अध्यक्ष सरदार मोहन सिंह युवा जिला उपाध्यक्ष मयंक शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित र
तराजू बांट सील मोहर करने के लिए अब होंगे ऑनलाइन आवेदन -नरेश चंद्रा
