बाल मित्र योजना के तहत थाना इंदरगढ़ में स्कूली छात्राओं ने किया भ्रमण

पुलिस मुख्यालय भोपाल से संचालित बाल मित्र योजना के अंतर्गत आज थाना इंदरगढ़ में स्कूली छात्राओं को भ्रमण कराया गया।

पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदरगढ़ निरीक्षक वैभव गुप्ता एवं थाना स्टाफ द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 स्कूली छात्राओं को थाना परिसर का भ्रमण कराया गया, जिसमें थाना प्रभारी कक्ष, एचसीएम कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष एवं मालखाना कक्ष शामिल रहे। भ्रमण के दौरान छात्राओं को थाने में होने वाली विभिन्न कार्यवाहियों एवं प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

Please follow and like us:
Pin Share