जिला चिकित्सालय (मुरार) ग्वालियर में हुआ सांस अभियान का शुभारंभ

ग्वालियर :- कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 12 नवंबर से 28 फरवरी 2026 तक कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में अभियान चलाया जाएगा। अभियान का नाम चैन की सांस लेगा बचपन, जब आप तुरंत पहचाने निमोनिया के लक्षण रखा गया है। अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया की जांच एवं परीक्षण, उपचार एवं बचाव की जानकारी दी जाएगी।

सीएमएचओ डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि निमोनिया एक गंभीर बीमारी है। देश में 5 साल से कम उम्र के बज्चों की मृत्य का यह सबसे बड़ा कारण है। इसलिए घरेलू उपचार में अनावश्यक समय न गंवाएं। निमोनिया के लक्षण पहचान कर बच्चे को तुरंत स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास या स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप डॉ. बुध्द प्रिय सम्राट ( शिशु रोग विशेषज्ञ) मौजूद रहे जिन्होंने पूरे सांस अभियान पर विस्तार से बताया जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत एएनएम टीकाकरण सत्र स्थल पर निमोनिया के बच्चों का परीक्षण करेंगी एवं अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा भी इलाज किया जाएगा।
आशा कार्यकर्ता निमोनिया के चिन्हित बच्चों को नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर करेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत निमोनिया से बचाव के
टीके शत प्रतिशत लगवाएं एवं निमोनिया से बचाव हेतु 0 से 5 वर्ष के बच्चों की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।

यह बताए निमोनिया के लक्षण :-

1- खांसी और जुकाम का बढ़ना।
2- तेजी से सांस लेना।

3-सांस लेते समय पसली चलना या छाती का नीचे धंसना।
4- तेज बुखार आना।

अभियान के शुभारंभ के दौरान यह थे उपस्थित

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.आर.के. शर्मा ने निमोनिया क्या होता है, निमोनिया का उपचार एवं बचाव के सम्बन्ध में विस्तार से बताया, इस अवसर पर डॉ. अशोक खरे (सीबीएमओ भितरवार), डॉ. बुधप्रिय सम्राट , डॉ. स्वतन्त्र शंखवार (स्त्री रोग विशेषज्ञ), सहायक अस्पताल प्रबंधक डॉ.राजेश बिरथरिया , जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया, जिला क्वालिटी मोनीटर आशीष , जिला आईईसी सलाहकार श्रीमती शिखा सहाय सहित जिला अस्पताल का स्टाफ मौजूद था।

Please follow and like us:
Pin Share