शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए संभागीय वैक्सीन स्टोर प्रभारी अभय कुलश्रेष्ठ

कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें ग्वालियर संभाग में पदस्थ संभागीय वैक्सीन स्टोर प्रभारी अभय कुलश्रेष्ठ के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन संभागीय वैक्सीन स्टोर परिसर में किया गया जहां बड़ी संख्या में ग्वालियर चंबल संभाग से आये अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे सभी ने अभय कुलश्रेष्ठ का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। विदाई समारोह में संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभय कुलश्रेष्ठ के कार्यकाल उनके द्वारा किये गये कार्यों के लिये उनका शब्दों के माध्यम से आभार किया गया। विदाई समारोह में अभय कुलश्रेष्ठ के परिवार जन मित्रजन भी मौजूद रहे। समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों ने अभय कुलश्रेष्ठ के शासकीय सेवाकाल में किये गये कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संचालक ग्वालियर संभाग डॉक्टर नीलम सक्सैना, संयुक्त संचालक डॉक्टर पी के श्रीवास्तव, डॉक्टर महेश व्यास, उपसंचालक डॉक्टर सुनील यादव डॉक्टर मनीष शर्मा संचालक राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान डॉक्टर पवन जैन विशेष रूप से मौजूद रहे। क्षेत्रीय संचालक कार्यालय द्वारा अभय कुलश्रेष्ठ को शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह ने किया

Please follow and like us:
Pin Share