इंदौर- सारस्वतकवि, श्रमणाचार्य श्री 108 विभवसागरजी महाराज एवं आचार्यश्री 108 विशदसागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में प्रातः गाँधीनगर जिन मंदिर से निकलकर गौम्मटगिरी तीर्थ क्षेत्र पर घटयात्रा समापन हुआ ।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि घटयात्रा प्रभारी महासमिति के श्री सुरेन्द्र जैन बाकलीवाल, जैनेश झाँझरी, वीरेन्द्र बड़जात्या एवं सदस्यों महासमिति के नेतृत्व में सैकड़ो साधर्मी जन जयकारा के साथ उत्साह पूर्वक भक्ति नृत्य करते हुवे चल रहे थे।
परिवर्तित मौसम के बावजूद
इस अवसर पर कैलाशजी वेद, आकाश पांड्या पवनजी जैन, ओम् पाटोदी प्रमोद पापड़ीवाल, विपिन गंगवाल, प्रवीण पाटनी, प्रदीप बड़जात्या,पुष्पेन्द्र जैन, जय गोधा,अजय जैन, दीपक पाटनी प्रदीप बड़जात्या, कमलजी राँवका,कैलाशजी लुहाड़िया, मुकेश दोशी, इन्द्रकुमार सेठी,मुकेश गोधा,निलेश सेठी,आलोक जैन, हेमन्त पाटनी, विनोद गंगवालआदि सभी महासमिति सदस्य व महिला मंडल आदि एवं गौम्मटगिरी ट्रस्टी गण विशेष रूप से उपस्तिथ थे।
विशाल भव्य घट यात्रा निकली

