श्री दिगंबर जैन गोलालारे समाज समिति के सचिव संजीव जैन को भिंड कैट इकाई के जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया

कैट के राष्ट्रीय संगठन सचिव एवम् प्रदेश प्रभारी, श्री भूपेंद्र जैन की अनुशंसा पर कैट के राष्ट्रीय नेतृत्व, अध्यक्ष श्री बी.के.भरतीया जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण खंडेलवाल जी (सांसद, नई दिल्ली) एवं चेयरमेन श्री बी.एम.अग्रवाल द्वारा भिंड कैट इकाई के जिलाध्यक्ष पद की पुन: जिम्मेदारी सौंपी गई। जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। साथ ही सहयोगी साथी रवि गुप्ता, मुकेश जैन, मुकेश अग्रवाल दीपक पमनानी भिंड कैट टीम, व्यापारीगण सहित प्रदेश नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया।
श्री दिगंबर जैन गोलालरे समाज सेवा समिति के सदस्यों ने दी बधाई। जिसमे धर्मेंद्र जैन पोस्ट ऑफिस, प्रमोद जैन डब्बू, पंकज जैन, राजीव जैन, पारस जैन बब्बल, आंनद जैन lic, सोनल जैन पत्रकार, मोनू जैन मुरार, अंशुल जैन, सनी जैन, विजय जैन जामसरे, गप्पू जैन, मोटे पप्पू, नरेंद्र जैन 108, सहित अन्य लोगो ने दी बधाई।

Please follow and like us:
Pin Share