दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर के तत्वाधान में प्रथम जैन गरबा मेला भक्ति एवं उल्लास के साथ सम्पन्न

ग्वालियर, 29 सितम्बर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर के तत्वावधान में नगर का प्रथम जैन गरबा मेला जैन छात्रावास परिसर में सानंद सम्पन्न हुआ। यह आयोजन नवाचार और भक्ति का अद्भुत संगम साबित हुआ, जिसमें सकल जैन समाज के 2000 से अधिक लोगों ने श्रद्धापूर्वक प्रभु की आरती की तथा जैन भजनों पर गरबा किया। कार्यक्रम प्रभारी आशीष जैन रहे!
चार विशेष राउंड में हुआ रासोत्सव
कार्यक्रम को और रोचक बनाने हेतु चार अलग-अलग राउंड आयोजित किए गए, जिसमें महिला राउंड, बच्चों का राउंड, कपल राउंड, सभी दर्शकों का राउंड विशेष रहा पूरे आयोजन को कोरियोग्राफर प्रशांत एवं रोबिन चौहान के निर्देशन में संपन्न किया गया।
आकर्षक प्रतियोगिताएँ एवं पुरस्कार
समाज के प्रवक्ता ललित जैन ने बताया कि गरबा महोत्सव में बेस्ट ड्रेस (पुरुष व महिला वर्ग), बेस्ट मेकअप, बेस्ट कपल और बेस्ट गरबा डांसर जैसी प्रतियोगिताएँ हुईं। विजेताओं को प्रायोजक सुनील नीतू जैन
पंकज जैन, रुचि जैन, हेमंत जैन, सारिका जैन, मनीष जैन, सोनम जैन, अनिल जैन, दीपिका जैन, आशीष जैन, पूनम जैन, आलोक जैन, रेखा जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के एसपी धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे। साथ ही प्रवीण अग्रवाल और विनय जैन सहित अनेक गणमान्य अतिथि भी पधारे।
सोशल ग्रुप पदाधिकारियों की भूमिका
इस अवसर पर ग्रुप के मार्गदर्शक पारस जैन, अनिल शाह, अनिल जैन, संस्थापक अध्यक्ष अनुपम चौधरी, अध्यक्ष श्रीमती रश्मि जैन,सचिव आशीष जैन , कोषाध्यक्ष अमित भंडारी पूर्व अध्यक्ष मुकेश जैन,संजय जैन,आशीष जैन, शीतल जैन ,अम्बरीष जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भक्ति और मनोरंजन का संगम
आयोजन में खान-पान एवं शॉपिंग के लिए लगाए गए स्टालों ने भी आकर्षण बढ़ाया, जिनका सभी मेहमानों ने भरपूर आनंद लिया।

Please follow and like us:
Pin Share