कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व शांति एवं लोक कल्याण हेतु सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ अखिल भारत हिन्दू महासभा के संरक्षण में 28 अगस्त गुरुवार को माता व हनुमान मन्दिर जलाल खां की गोल में हुआ। कथा के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें अनेकों महिलाओं ने सिर पर कलश रखा। शोभायात्रा हिमस के प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश संगठन मंत्री लालजी शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य एवं कथा आयोजक हिमस के मण्डल महामंत्री किशोर माहौर की मौजूदगी में श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी ओमआनंद सरस्वती जी महाराज के आचार्यत्व में भगवान श्रीराम मन्दिर, फालका बाजार से सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर कथा स्थल मन्दिर, गोल में पदयात्रा करते हुए सैकड़ों महिला पुरुषों एवं भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पहुंची वहां भागवताचार्य स्वामी ओमआनंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित किए गए। साथ ही संगीत कलाकार पुरुषोत्तम जी, विष्णु शर्मा, बाबूलाल ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले भजनों से श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया। कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया। यात्रा में युवक हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष पवन माहौर ने श्रीमद् भागवताचार्य समेत मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से हाथों में भगवा ध्वज लिए हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारों से वातावरण को गुंजायमान करती हुई निकली जिसमें संभागीय अध्यक्ष पवन गुप्ता, संभागीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण बघेल, संभागीय महामंत्री मनोज जाटव, महिला मोर्चा की सरला शर्मा जी, सीतेश नामदेव, कस्तूरी बीएस रतोनिया, हेमंत कांकर, आकाश पाल, विनोद बघेल, अखिलेश रजक, मनोज पाल, धीरज पाल, राकेश बघेल, विराट राठौर, कन्हैया चौरसिया, नीरज साहू, सुरेंद्र जाटव, होतम फ़रैजिया, दिलीप कुशवाह, गोविंद कुशवाह, शिवम डेयरी, बंटी कुशवाह, अर्जुन माहौर, तिलक माहौर, दीपक माहौर, बेटू बाथम, आनन्द माहौर, नरेंद्र बाथम- (जूली) श्री राम स्वरूप माहौर यात्रा समापन पश्चात हिमस नेता मुकेश बघेल ने आभार व्यक्त किया।

Please follow and like us:
Pin Share