ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रूचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य कार्यक्रमो का संचालन किया जा रहा है , इसी तारतम्य में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग एवं आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से सीएमएचओ कार्यालय ग्वालियर में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण माह के उपलक्ष्य में परिवार नियोजन के विकल्प कार्यक्रम अंतर्गत अस्थाई साधनों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा, सीएचओ, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई , इसके अंतर्गत ईएसबी स्कीम (शादी के बाद पहला बच्चा 2 वर्ष के बाद एवं पहले एवं दूसरे बच्चे के बीच 3 वर्ष का अंतर ) में तीन आशा कार्यकर्ता ,अर्चना श्रीवास्तव ,विंदेश्वरी जाटव ,कुसुम मिश्रा ,फूलदेवी तथा अंतरा इंजेक्शन के लिए मोटिवेट करने वाली आशा साधना परिहार ,कैलाशी कुशवाह,ममता जाटव को सम्मानित किया गया। तीन उपस्वास्थ्य केंद्रों धनेली, बड़ागांव एवं बंधौली एवं तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों बरई, पिछोर एवं उतीला को विकल प्रोग्राम में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई इस अवसर पर डीएचओ -1 डॉ दीपाली माथुर, डीआईओ डॉ. आर. के. गुप्ता , डीएचओ -3 डॉ. मनोज कौरव, बीएमओ डॉ. साकेत सक्सेना , जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया, आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के संभाग समन्वयक ज्ञानेंद्र दुबे, सतीश सोलंकी जिला कोऑर्डिनेटर आईपास ,डीसीएम एम एस खान, एएसओ एच.एस.राजे , आईईसी सलाहकार श्रीमती शिखा सहाय एवं आदि उपस्थित रहे।
परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुये सम्मानित
