एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर में ’’एक दिवसीय विद्यार्थी कार्यशाला’’

ग्वालियर। सेंटर फाॅर एग्रीबिजनेस इंक्यूबेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप (सी.ए.आई.ई.), राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर में आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को एक दिवसीय विद्यार्थी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें विक्रांत विश्वविद्यालय, कृषि स्नातक पाठयक्रम के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लगभग 100 विद्यार्थियों के साथ संकाय सदस्य प्रो.चंदन सिंह एवं प्रो. ह्देश उपस्थित रहें।
उक्त कार्यशाला में मुख्य रूप से सी.ए.आई.ई., के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आदित्य सिंह द्वारा विद्यार्थीयों को सेंटर फाॅर एग्रीबिजनेश इंक्यूबेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप (सी.ए.आई.ई.),के बारे में विस्तार से बताते हुये, सेंटर मे होने वाली गतिविधयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। केन्द्र द्वारा युवा उद्यमी नये स्टार्टअप आरंभ करके कैसे लाभांवित हो सकते है, विषय पर प्रकाश डाला गया।
इसी क्रम में एनटीजी इंफोटेक के संचालक एवं सी.ए.आई.ई. के इंक्यूबटी श्री शुमेस नायर द्वारा अपनी कम्पनी के विषय में बताते हुये सूचना प्रौद्यौगिकी के माध्यम से कैसे अपने स्टार्ट को विकसित कर सकते है, कि जानकारी दी गयी। साथ ही नये स्टार्ट के लिये कम्पनी रजिस्ट्रेशन, एमएसएमई, स्टार्टअप इंडिया में पंजीबद्व होकर शासन की योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यशाला के समापन पर सी.ए.आई.ई., के सी.ई.ओं श्री आदित्य सिंह जी द्वारा विक्रांत विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों का अभिवादन किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share