लधु उद्योग संचालन करने वाली महिलाओं के लिये मेला आयोजित करेगा कैट

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महिला विंग द्वारा ऐसी महिला उद्यमियों को जो लधु उद्योगों का संचालन करती हैं, उनका समूह बनाकर प्रत्येक तीन माह में उत्पादों का विक्री मेला आयोजित करेगी और पहला मेला 23 सितम्बर से परिणय वाटिका ग्वालियर में लगेगा ।
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रीना गांधी ने बताया कि स्वदेशी एग्जीवीशन में वोकल फोर लोकल के तहत इसमें स्वदेशी सामान के स्टॉल लगाये जायेंगे। आयोजन की  तैयारियों को लेकर कैट महिला विंग अध्यक्ष डॉ.गरिमा वैश्य की विशेष उपस्थिति में महिला विंग की बैठक होटल विवेक कोन्टीनेन्टल टोपी बाजार में आयोजित की गई। इस बैठक में महिला विग प्रभारी श्रीमती निरूपमा मालपानी ने बताया कि ग्वालियर में प्रथम बार कैट महिला विंग इसका आयोजन कर रही है जिसमें स्वदेशी जागरण मंच एवं अन्य संस्थायें सहयोगी के रूप में रहेगी।
बैठक में उपस्थित सचिव सीए शुभांगी चतुर्वेदी ने अभी तक जिन महिला उद्यमियों ने रूचि दिखाई है उनके संबंध में जानकारी दी। श्रीमती रश्मि अग्रवाल, लेखिता सिंघल, ज्योति गोले, रानी गुप्ता, राखी गुप्ता, उपमा मालपानी, सबिता गोयल आदि ने 23,24,25 सितम्बर को लगने वाले मेले में अधिक से अधिक महिला उद्यमियों को सम्मिलित कराने का सुझाव दिया। साथ ही महिला उद्यमियों के लिये प्रत्येक  माह एक मेडीकल कैम्प भी आयोजित होगा ताकि उनकी स्वास्थ संबंधी समस्याओं का निदान भी किया जा सके।
Please follow and like us:
Pin Share