इंदौर- समंग्र जैन समाज के पर्वों में महापर्व पर्युषण पर्व पर अहिंसा *जीव दया दृष्टिगत रखते हुए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, विश्व जैन संगठन जिन शासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि संमग्र जैन समाज के पर्यूषण पर्व के दौरान शहर की सभी वध शालाएं बंद करवाई जाए . तारीख 20/8/25 से 10/9/25 तक शहर की सभी वधशालाओं को नगर निगम महापौर परिषद् बंद रखवाएं । दद्दू ने कहा कि विश्व को अहिंसा और जिओ और जीने दो का एवं अहिंसा परमोधर्म का अमर संदेश देने वाले वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी ने शाकाहार में विश्वास रखने वाले सभी समाज एवं धर्मालुजनों को शाकाहार का संदेश भी विशेष रूप से दिया है
संगठन के मंयक जैन ने भी पुनः आग्रह करते हुए कहा कि समस्त नॉन वेज फ़ूड संचालक और वधशाला संचालक आगामी 20 अगस्त से 10 सितंबर तक अवकाश रखें* ।
पर्युषण महापर्व पर वधशालाए बंद रखीं जाएं- राजेश जैन दद्दू
