ग्वालियर 07 अगस्त 2025/ जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं बाल-मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर विकासखण्ड स्तर पर भी कार्यक्रमों की समीक्षा की जा रही है। इस कड़ी में गुरुवार को जिले के एसडीएम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों व विभाग के एएनएम, सीएचओ, एसएमओ एवं आशा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिए।
एसडीएम डबरा श्री दिव्यांशु चौधरी ने डबरा एवं एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री सूर्यकांत त्रिपाठी ने तहसील कार्यालय हस्तिनापुर में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली।
विकासखंड स्तर पर हुईं इन बैठकों में खासतौर पर गर्भवती माताओं के पंजीयन सहित मातृ स्वास्थ्य सेवायें, मातृ बाल शिशु मृत्यु दर पर अंकुश लगाने के लिये टीकाकरण, सार्थक पोर्टल पर सीएचओ की उपस्थिति एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की गई। सभी एसडीएम ने मैदानी कर्मचारियों को निर्देश दिए की वे समय पर फील्ड में पहुँचे और सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मातृ एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।