आईटीआई ग्वालियर के 51 युवाओं का अबू धाबी की मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी में चयन

ग्वालियर 06 अगस्त 2025/ शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर के 51 छात्रों का चयन अबूधाबी की प्रतिष्ठित मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी में हुआ है। प्रदेश के कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन छात्रों से संवाद कर बधाई दी। यह चयन आईटीआई के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से हुआ है। इन 51 छात्रों में से 33 छात्रों की आईटीआई अभी पूरी नहीं हुई है और उन्हें परीक्षा से पहले ही यह जॉब ऑफर मिल गया है।
कौशल विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री टेटवाल ने गत 5 अगस्त को सभी चयनित युवाओं को ऑनलाइन ऑफर लेटर प्रदान किए और उन्हें बधाई दी। उन्होंने चयनित युवाओं से कहा कि वे विदेश में अपनी कार्यशैली, योग्यता और अच्छे व्यवहार से मध्यप्रदेश एवं भारत का नाम रोशन करें।
आईटीआई ग्वालियर के लिए यह एक गर्व का क्षण है, जब उसके छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। यह उपलब्धि मध्य प्रदेश सरकार की कौशल विकास पहल की सफलता का प्रमाण है ।
शानदार पैकेज और अवसर
यह प्लेसमेंट ड्राइव मध्य प्रदेश के विभिन्न शासकीय आईटीआई के योग्य उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। जोनल प्लेसमेंट अधिकारी श्री भागीरथ अग्निहोत्री ने बताया कि लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद फाउंड्रीमैन, फिटर, वेल्डर, टर्नर और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के 51 छात्रों का चयन 50 हजार रुपए प्रति माह के सीटीसी (CTC) पर हुआ है। इसमें भोजन, आवास और फ्लाइट का खर्च कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। चयनित छात्रों को 3 महीने बाद वेतनवृद्धि का भी लाभ मिलेगा।
प्लेसमेंट सेल, शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर की निरंतर सफलता
शासकीय संभागीय आईटीआई, बिरला नगर में कार्यरत प्लेसमेंट सेल द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों की आवश्यकता के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जाती रही हैं। विदेशों के साथ-साथ भारत की प्रतिष्ठित कंपनियों से भी छात्रों के लिए सत्र 2024-2025 में 1273 और सत्र 2025-2026 में 603 जॉब ऑफर मिले हैं। पूर्व में भी संस्था में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से 42 प्रशिक्षणार्थी विदेश में सम्मान जनक रोजगार प्राप्त कर चुके हैं। आईटीआई के छात्रों के लिए उपलब्ध कैरियर अवसरों को दर्शाता है।
Please follow and like us:
Pin Share