बाढ प्रभावित परिवारों को सांसद पुत्र अनुराग दोहरे ने बाटी राहत सामग्री

इटावा-चकरनगर ब्लॉक में विभिन्न ग्रामों में बाढ़ पीड़ित परिवारों को ब्लाक प्रमुख महेवा के प्रतिनिधि एंव सांसद जितेंद्र दोहरे के पुत्र अनुराग दोहरे ने राहत सामग्री वितरित की।
सांसद पुत्र अनुराग दोहरे अपनी टीम ले साथ चकरनगर के बाढ़ प्रभावित गांव में पहुंचे और उन्होंने बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी हासिल की, अनुराग दोहरे ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर सम्भव सहायता करने का भरोसा दिलाया। ब्लाक प्रमुख महेवा के प्रतिनिधि एंव सांसद जितेंद्र दोहरे के पुत्र अनुराग दोहरे ने टीम के साथ चकरनगर ब्लॉक में विभिन्न ग्रामों में बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। इस अवसर पर हाजी मुईन उद्दीन गुड्डू मंसूरी अध्यक्ष भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन इटावा, अखिलेश वर्मा अहेरीपुर प्रधान, हेमरूढ़ सेंगर ब्लॉक अध्यक्ष चकरनगर, विशम्भर यादव वरिष्ठ नेता सपा, लंकू यादव पूर्व प्रत्याशी ब्लॉक प्रमुख चकरनगर, दीपेंद्र दोहरे, किशन यादव अध्यक्ष लोहिया वाहिनी इटावा, सौरभ दोहरे, गोविंद यादव नेता सपा, महेंद्र प्रधान बहलियापुरा, मिथुन पांडेय, रोहित जाटव, बंटी, जैनुल आबेदीन, नूरेन आदि मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share