इटावा-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशान्त तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार से पूछा कि 2022 विधानसभा सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प पत्र में महिलाओ के लिए जो वादे किए थे वो अभी तक पूरे क्यों नहीं किए गए रक्षाबंधन के त्यौहार पर प्रशांत तिवारी सरकार से मांग करते है अपने वादे पूरे करो । उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार द्वारा जो वादे किए गए उनमें प्रमुख रूप से 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को रोड वेज बस फ्री रहेगी 40 महीने हो चुके अभी तक वादा पूरा नहीं हुआ ।
इसी क्रम में विधवा एवं निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को बड़ा कर 1500 करेंगे, मेघावी छात्राओं को स्कूटी फ्री देंगे,
वादा किया था कि सभी सार्वजनिक जगह पर हर ज़िले में महिलाओं के लिए शौचालय होगा, 3 नई महिला बटालियन के नेटवर्क का विस्तार कर उसे दोगुना करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे ये वादा भी पूरा नहीं हुआ।
लोक सेवा आयोग सहित सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या को दोगुना करेंगे,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख लोन देंगे जो कि निम्न दर पर देंगे।
उज्जवला योजना के त्योहारों पर अलग से सिलेंडर देने का वादा किया था।
अवंती बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन शुरू की घोषणा की जिसमें 5 लाख नए महिला सहायता समूह बनाई जाएंगी।
इसी क्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि महिलाओं का जितना दोहन भारतीय जनता पार्टी में हुआ है। उतना किसी दल के सत्ता में आने पर नहीं हुआ। इसी क्रम में ज़िला प्रवक्ता प्रेरणा ज़ुबैरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ” का नारा देने वाली बीजेपी सरकार में सबसे ज़्यादा बेटियां शोषण और अत्याचार का शिकार हुईं हैं। फ़िर चाहे वह शोषण पारिवारिक स्तर पर हो, सामाजिक स्तर पर हो, या फिर आर्थिक स्तर पर, हर तरह से उनका शोषण किया था जा रहा है।
पत्रकार वार्ता में भाग लेने वालों में प्रमुख रुप से पीसीसी मेंबर कुसुम लता, जिला अध्यक्ष एन.एस.यू.आई. आसिफ़ जादरान ,नरेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस आदि लोग सम्मिलित रहे
योगी सरकार ने महिलाओं से किये थे जो वादे अभी तक नहीं हुऐ पूरे-प्रशांत तिवारी
