जैन मिलन जिनवाणी एवं जैन मिलन बालिका द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित हुआ

भिंड के कीर्ति स्तंभ जैन मंदिर परिसर मै हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे कार्यक्रम की संयोजिका वीरांगना सपना जैन जैन मिलन महिला भिंड जैन मिलन जिनवाणी और जैन मिलन बालिका विनय सागर आर्मी भिंड द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे भिंड कलेक्टर साहब की मैसेज रुचि एडवोकेट, इंस्पेक्टर रत्ना जैन, सामाजिक सेविका नीतिश जैन, आभा जैन, सुनील भैया और समाज की सेवक बॉबी जैन, राखी जैन, सहित जिले के पत्रकार भी उपस्थित रहे। हरियाली तीज के कार्यक्रम में महिलाओं को चूड़ी बिंदी मेहंदी ब्रेसलेट और गिफ्ट और पट्टी का बना कर स्वागत किया हरियाली क्वीन उमा जैन सेकंड नंबर पर, सुमन जैन थर्ड नंबर, रूबी जैन हरियाली क्वीन रिंग रही। कार्यक्रम मै CA श्रेयांश जैन को सम्मानित किया गया

Please follow and like us:
Pin Share