ग्वालियर 26 जुलाई 2025/ कठिन परिस्थितियों के बाबजूद सफलता के सोपान तय कर रहीं प्रतिभाओं के माध्यम से जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर जिले में इस प्रकार के नवाचार हो रहे हैं। इस क्रम में सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने के बाद गजराराजा मेडीकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही सुश्री मुस्कान खान ने शासकीय गोरखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रेरणादायक सत्र में भाग लेकर विद्यार्थियों को नीट (राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा) में सफलता हासिल करने के गुर बताए।
एमबीबीएस की छात्रा सुश्री मुस्कान ने दो घंटे के इस सत्र में विद्यार्थियों को नीट परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी दी । साथ ही परीक्षा का पैटर्न, तैयारी की रणनीति, समय प्रबंधन और उपयोगी सुझाव साझा किए। उन्होंने अपनी प्रेरणादायक कहानी बताते हुए कहा कि मैंने कक्षा 6 से 12 तक सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद कड़ी मेहनत कर 10वीं कक्षा में 96 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। इतना ही नहीं, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों में 100 में से 100 अंक हासिल किए। साथ ही नीट में सफलता हासिल करने के बाद आज मैं गजराराजा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हूं।
मुस्कान ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिये संदेश दिया कि जिस प्रकार मैंने नीट में सफलता हासिल की है वह आप भी प्राप्त कर सकते हैं। आपकी मदद करने के लिए मैं सदैव तत्पर हूँ। सत्र के दौरान विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी उन्होंने सरल भाषा में किया। साथ ही यह भी समझाया कि सरकार विद्यार्थियों की मदद के लिए कौन-कौन सी योजनाओं के तहत सुविधाएं प्रदान करती है, जिससे संसाधनों की कमी किसी भी विद्यार्थी की राह में बाधा न बने।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने जिले के अन्य सरकारी स्कूलों में भी इसी तरह के मोटीवेशनल सत्र आयोजित करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।