एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत डबरा मंडी परिसर में रोपे गए पौधे

ग्वालियर 26 जुलाई 2025/ पर्यावरण संतुलन और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जगह-जगह पौधे रोपे जा रहे हैं। इस क्रम में कृषि उपज मंडी परिसर डबरा में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीम डबरा एवं भारसाधक कृषि उपज मंडी डबरा श्री दिव्यांशु चौधरी की मौजूदगी में फलदार व छायादार विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
            वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने रोपे गए पौधों को संरक्षित व सुरक्षित रखने की शपथ भी ली। एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी ने मंडी प्रांगण एवं उप मंडी क्षेत्र  में किए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना की और वृहद स्तर पर क्षेत्र में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति  के साथ हर व्यक्ति का लगाव  ही नहीं बल्कि भावनात्मक जुड़ाव भी होना चाहिए। तभी हम पर्यावरण को संरक्षित कर हरियाली को बढ़ावा दे सकते हैं। श्री चौधरी ने यह भी कहा कि हम सब मिलजुलकर मंडी परिसर को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाएं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी के सचिव श्री पर्वत लाल मालवीय तथा सर्वश्री मनिकेश शर्मा, मकसूद आलम, अभिषेक त्रिपाठी, मनीष पांडे, रामू उपाध्याय, होतम सिंह रावत, अनिल कुमार शर्मा,  ओम प्रकाश शाक्य, संतोष शर्मा व बहादुर सिंह गुर्जर सहित अन्य नागरिकों ने सहभागिता की।
Please follow and like us:
Pin Share