शांति समागम-राष्ट्रीय पत्रकार संगोष्ठी 27 जुलाई को होगी टोंक में आयोजित

राष्ट्रीय पत्रकार संगोष्ठी राजस्थान के टोंक शहर में जैन नसियाँ जी में रविवार,27 जुलाई को प्रातः 8 बजे से विभिन्न सत्रों में परम पूज्य , पंचम् पट्टाधीश, राष्ट्र गौरव, वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री 108 वर्धमान सागरजी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य व आशीर्वाद से 20 वीं सदी के प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागरजी महाराज के आचार्य पद प्रतिष्ठापन शताब्दी समारोह के अंतर्गत “शांति समागम – राष्ट्रीय पत्रकार संगोष्ठी” का एक दिवसीय आयोजन जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र जैन महावीर सनावद ( मप्र )के कुशल संयोजन में होने जा रहा है ।

जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन के अनुसार जैन जगत के वरिष्ठ संपादक, पत्रकार, लेखक आदि जिनके की माध्यम से जैन धर्म की यश कीर्ति और आचार्यश्री शांतिसागरजी महाराज के संदेश निरंतर प्रकाशित और प्रसारित किए जाते रहे है कि संगोष्ठी में पूर्ण सहभागिता रहेगी ।

आचार्य श्री के सानिध्य में – समागम से संवाद – संवाद से समाधान,* – समाधान से समन्वय,* – समन्वय से समाज,- समाज से स‌द्भावना, – सद्भावना से समृद्धि*- समृद्धि से समानुभूति*, – समानुभूति से संवेदना, और संवेदना से शांति पर संगोष्ठी में चर्चा होगी ।
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया के अनुसार इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न प्रान्तों से वरिष्ठ व श्रेष्ठ जैन पत्रकार पहुंच रहे हैं, तिजारिया जी ने सभी जैन पत्रकारों को उपरोक्त संगोष्ठी में 27 जुलाई को प्रातः 8 अग्रवाल जैन नसियां जी टोंक ,राजस्थान पहुंचने का निवेदन किया है।
कार्यक्रम का आयोजन
वात्सल्य वारिधि वर्धमान वर्षायोग समिति एवं
सकल दि.जैन समाज टोंक द्वारा किया जा रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share