स्वास्थ्य अधिकारी दस्तक, टीकाकरण, एच आर पी क्लीनिक, की व्यवस्थाएं देखने ग्रामों एवं वार्डों में पहुंचे

ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर जिले में स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान, प्रत्येक माह की दिनांक 09 एवं 25 को एच आर पी क्लीनिक एवं मंगलवार और शुक्रवार को टीकाकरण सहित कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इसी तारतम्य में 25.07.2025 को स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं सीबीएमओ को उक्त अभियानो का सपोर्टिंग सुपरवीजन हेतु निर्देशित किया गया था जिसमें जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने ग्रामो एवं शहरी क्षेत्र में भ्रमण किया, इसमें जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ दीपाली माथुर ने दीनदयाल नगर शासकीय अस्पताल में एच. आर.पी. क्लीनिक और शताब्दी पुरम, रानीवती स्कूल आदि में टीकाकरण आउट सेशन देखा , वही जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.विनोद दोनेरिया गांधी रोड स्थित शासकीय बंगले पर गम्बूशिया मछली की हेचरी देखी , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अशोक खरे एवं डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ.एम.एस.राजावत टीकाकरण एवं स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान देखने तिघरा और ओडपुरा पहुंचे वहीं जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया, जिला कम्युनिटी मोबीलाईजर एम.एस. खान, सीबीएमओ भितरवार डॉ. रिंकू सिलावट के द्वारा बेकचेक स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान ग्राम सहारन भितरवार ब्लॉक में देखा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार में एच. आर.पी.क्लीनिक देखी वहीं स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान स्पोट चेक ग्राम मूडरी ब्लॉक भितरवार में देखा , साथ ही जिला मीडिया अधिकारी एवं 108 के नोडल अधिकारी आई.पी. निवारिया और डीसीएम एम एस खान ने 108 जननी का आडिट किया, शहरी क्षेत्र में शहरी बीसीएम धर्मवीर शुक्ला एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी स्टाप डायरिया सह दस्तक अभियान देखने पहुंचे ।

Please follow and like us:
Pin Share