Headlines

आसमान से महिला के ऊपर गिरा रहस्यमय पत्थर, देखकर वैज्ञानिक भी रह गए दंग

कभी-कभी दुनिया में कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जो सिर्फ आम लोगों के लिए ही नहीं बल्कि वैज्ञानिकों के लिए भी हैरान करने वाली होती हैं. जरा सोचिए, आप अपनी घर की छत पर बैठे हैं, मजे से चाय-कॉफी पी रहे हैं और तभी आसमान से आपके शरीर पर कोई रहस्यमय चीज गिर जाए तो? आपको लग रहा होगा कि ये तो सिर्फ ख्याली पुलाव है, लेकिन फ्रांस में एक महिला के साथ ऐसी ही एक घटना घटी है. वह छत पर बैठी अपनी एक दोस्त के साथ कॉफी पी रही थी कि तभी आसमान से उसके शरीर पर एक रहस्यमय पत्थर गिरा, जिसे देख कर वो भी शॉक्ड रह गई.
न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना बीते 6 जुलाई की है. महिला ने बताया कि वो अपनी एक दोस्त के साथ छत पर थी, तभी वहां एक जोरदार धमाका हुआ. अभी वो उठकर देखते और मामले को समझते कि तभी महिला के ऊपर कोई चीज गिरी. ऐसा लगा जैसे उस चीज ने उसकी हड्डी को ही तोड़ दिया. हालांकि तब तक उसे पता नहीं था कि वो चीज है क्या? उसे लगा कि शायद कोई चमगादड़ होगा, जो रात के समय अक्सर इधर-उधर उड़ते हुए पाए जाते हैं. इसके अलावा उसे ये भी लग रहा था कि वो चीज ईंट या सीमेंट का कोई टुकड़ा भी हो सकता है, लेकिन फिर नजर पड़ी उस चीज पर, जो किसी पत्थर की तरह लग रही थी और काले रंग की थी.

उल्कापिंड था वो पत्थर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने उस पत्थर को संभालकर रख लिया और फिर उसे जांच के लिए भेज दिया. फिर पता चला कि वो पत्थर असल में एक उल्कापिंड था, जो काले रंग का तो था, लेकिन बेहद ही चमकदार भी था. भूविज्ञानी थिएरी रेबमैन ने इसकी पुष्टि की कि वो टुकड़ा उल्कापिंड ही है, जो सिलिकॉन और लोहे से बना हुआ है.

वैसे आमतौर पर तो उल्कापिंड धरती पर अक्सर गिरते रहते हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता कि किसी के शरीर पर ही आकर कोई उल्कापिंड गिर जाए. महिला के साथ हुई घटना बेहद ही दुर्लभ है.

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply