मुरैना। जिले के अंबाह थाना अंतर्गत मिश्र नगर इलाके में शनिवार की दोपहर पति ने अपनी पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और स्वयं को भी चाकू से बुरी तरह घायल कर लिया, जिसे गंभीर अवस्था में उपचार हेतु ग्वालियर रैफर किया गया है। आरोपी अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ मिश्र नगर में निवास करता था तथा मूलत: भिंड जिले का निवासी बताया गया है।
थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह ने बताया कि आरोपी राजेश कड़ेरे निवासी जिला भिंड हाल निवासी मिश्र नगर अंबाह अपनी पत्नी सुनीता 30 वर्ष तथा दो बच्चों के साथ निवास कर रहा था। शनिवार की दोपहर 1:30 बजे के लगभग राजेश ने अचानक सुनीता पर चाकुओं से प्रहार कर दिए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के दौरान बच्चे भी घर में मौजूद थे। इसके पश्चात आरोपी ने स्वयं को भी कई चाकू मार लिए, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतका का शव पीएम हेतु भेजा, वहीं घायल को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी प्रारंभिक पड़ताल में कुछ भी पता नहीं चला है। आरोपी के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।