ग्वालियर, 23 मई। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 दिवसीय जुम्बा एवं योग क्लास का आयोजन जैन छात्रावास प्रांगण में किया गया। इस फिटनेस शिविर में एरोबिक्स एवं जुम्बा प्रशिक्षक नंदिनी धाकड़ द्वारा महिलाओं और पुरुषों को फिल्मी गीतों की धुन पर विभिन्न जुम्बा स्टेप्स के माध्यम से व्यायाम कराए गए।
कार्यक्रम में नंदिनी धाकड़ ने संगीत की ताल पर एरोबिक के रोचक व ऊर्जावान स्टेप्स सिखाए, जिससे प्रतिभागियों ने न केवल फिटनेस का आनंद लिया बल्कि नृत्य का भी भरपूर लुत्फ उठाया। इसके साथ ही योग सत्र में योग के विविध आसनों के साथ निरोगी जीवन के लिए उपयोगी टिप्स भी साझा की गईं।
समाज के प्रवक्ता ललित जैन ने बताया कि यह 20 दिवसीय शिविर प्रतिदिन प्रातः 7 बजे आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनुपम चौधरी, अध्यक्ष रश्मि जैन एवं सचिव आशीष जैन ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र जैन एवं मधु जैन, साथ ही संयोजक सुनैना जैन, श्वेता जैन, मिनी जैन, रेखा जैन एवं सारिका जैन सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
आज के विशेष जुम्बा सत्र में अनुपम चौधरी जैन, ललित भारती, रश्मि जैन, आशीष जैन बैंक, दिनेश जैन, प्रशांत जैन, राकेश जैन, अमित रोमी, महिमा चौधरी, राखी जैन, अंजू जैन, स्वाति जैन, सीए रश्मि जैन, प्रियंका जैन, रेखा जैन, श्वेता जैन, रचना जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर द्वारा आयोजित जुम्बा-एरोबिक फिटनेस क्लास में फिल्मी सॉन्ग पर झूमें सदस्य
