Headlines

लाल टिपारा आदर्श गौशाला स्वावलंबन की दिशा में भी आदर्श है – प्रभारी मंत्री श्री सिलावट

ग्वालियर, 23 मई 2025/ जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला का जाजया लिया। साथ ही यहाँ पर ₹31 करोड़ की लागत से निर्मित प्रदेश के सबसे बड़े गोबर-आधारित बायो सीएनजी संयंत्र के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत गौपूजन कर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया और श्रीकृष्णायन संतो से आशीर्वचन ग्रहण किए।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने गौशाला की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए हो रहे प्रयासों के लिये प्रेरणास्रोत है। उन्होंने गौशाला को प्रदेश ही नहीं, देश का आदर्श एवं आत्मनिर्भर गौ संरक्षण केंद्र बनाने की दिशा में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि गौशाला के चहुंमुखी विकास के लिए शीघ्र ही संतों के साथ बैठक कर सौंदर्यीकरण, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार एवं पर्यावरणीय संतुलन जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जायेगी।
मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सब्जी मंडी का अवशिष्ट एवं भोजन अवशिष्ट को गौशाला तक पहुंचाया जाए। उन्होंने गौशाला के विकास से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध कार्यक्रम के तहत पूर्ण कराने के लिये कहा। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने गौशाला में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रसादी भी ग्रहण की।
इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल तथा श्री आशीष प्रताप सिंह राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share