ग्वालियर 23 मई 2025/ जिला चिकित्सालय मुरार में आने वाले मरीजों को तुरंत उपचार मिले। इसके साथ ही मरीजों के साथ आने वाले परिवारजनों को भी किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। चिकित्सालय में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों से संवेदनशीलता के साथ व्यवहार किया जाए। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को प्रात: अचानक जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान यह बात कही।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अस्पताल में उपचार के लिये आए मरीजों और उनके अभिभावकों से भी चर्चा की तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल सहित जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन से कहा है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके अभिभावकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। अस्पताल परिसर में छाया और पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। चिकित्सकगण निर्धारित समय पर उपस्थित होकर मरीजों का बेहतर प्रचार करें। साथ ही उनके साथ व्यवहार भी संवेदनशील हो, इसका विशेष ध्यान रखें।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर उपचाररत लोगों से चर्चा की तथा उनके हालचाल जाने। उन्होंने चिकित्सकों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ ने स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी।