Headlines

जैन मंदिरों में हो रही चोरियों से जैन समाज में रोष व्याप्त, प्रशासन से की सुरक्षा की मांग

जयपुर। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर स्थित स्वस्तिधाम दिगंबर जैन मंदिर में हाल ही में हुई करोड़ों रुपये की चोरी से सम्पूर्ण जैन समाज में भारी रोष व्याप्त हो गया है
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने स्वस्तिधाम में मूलनायक भगवान मुनिसुव्रतनाथ जी की प्रतिमा से 1 किलो 300 ग्राम सोने का आभामंडल और 3 किलो चांदी के चरण चिन्ह चोरी हो गए। चोरी की यह वारदात सी सी टीवी में कैद हुई।
स्वस्तिधाम मंदिर न केवल सम्पूर्ण जैन समाज की आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता का भी उदाहरण रहा है।
यह कोई पहली घटना नहीं है। देशभर में जैन मंदिरों में इस प्रकार की चोरियों की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रही हैं, लेकिन अब तक इनके स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ। जैन समुदाय, जो अहिंसा और तप का प्रतीक है, लंबे समय से अपने तीर्थस्थलों की उपेक्षा का शिकार है। न तो इन्हें पर्याप्त सुरक्षा मिलती है, न ही सरकार की ओर से किसी विशेष संरक्षण योजना का लाभ।
राष्ट्रीय और प्रन्तीय सरकारों को चाहिए कि वे जैन मंदिरों की सुरक्षा के लिए एक स्पष्ट नीति बनाएँ। जिन मंदिरों में बहुमूल्य प्रतिमाएं और आभूषण हैं, वहाँ प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड, सी सी टीवी, अलार्म सिस्टम और रात्रि निगरानी जैसे उपाय अनिवार्य किए जाएँ। साथ ही, इन मंदिरों की संपत्तियों का बीमा किया जाए।
उपरोक्त घटना एक मंदिर की नहीं, बल्कि पूरे जैन समाज की चेतावनी है।
अब आवश्यक है कि सरकार, समाज और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस दिशा में गंभीर कदम उठाए।
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त जहाजपुर की इस चोरी के असामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद कर जहाजपुर मन्दिर प्रबंध समिति को सौंपा जाय ।

Please follow and like us:
Pin Share