काॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर ने पहलगाम कश्मीर में मृत पर्यटकाें काे आज इंदरगंज चाैराहे पर एकत्रित हाेकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं मृत आत्माओं के प्रति शाेक संवेदना व्यक्त की। कैट म.प्र. अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला संयाेजक दिलीप पंजवानी, महामंत्री विवेक जैन, संभागीय महामंत्री मुकेश जैन की अगुवाई में सैकड़ाें व्यापारी प्रतिनिधियाें ने इस जघन्य आतंकवादी घटना पर गहरा शाेक व्यक्त किया और जुलूस निकाला। वह नारे लगा रहे थे कि पाकिस्तान काे इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे और इस घटना ने पर्यटन व्यवसाय काे ताेड़कर रख दिया और पूरे देश में धर्म के नाम पर आतंकवादियाें द्वारा की गई कार्यवाही अत्यंत निंदनीय है। इस अवसर पर जे.सी. गाेयल, राहुल अग्रवाल, मनाेज अग्रवाल, बबीता डाबर, रश्मि अग्रवाल, विनाेद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल भिण्ड, पंकज गाेयल, हरिओम चाैरसिया, प्रतीक अग्रवाल, मयूर गर्ग, डाॅ. साैरभ खंडेलवाल, दिनेश बंसल, ललित गांधी, उमेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, नीरज चाैरसिया सहित अनेक कैट पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।
कल 24 अप्रैल काे सायंकाल 7 बजे रीगल टाॅकीज के नीचे, महाराज बाड़े पर कैन्डल मार्च निकाला जायेगा, जिसमें सभी बाजाराें के प्रमुख पदाधिकारियाें काे आमंत्रित किया गया है और शहर के सभी व्यापारियाें से आग्रह किया है कि दुःख की इस घड़ी में वे एकजुट हाें और महाराज बाड़े पर उपस्थित हाेकर कैन्डल मार्च में भाग लें।
पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृतक पर्यटकाें काे कैट ने दी भावभीनी श्रद्धांजली
