Headlines

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल अनवरत जारी, तप्ती धूप में अपनी मांगों के लिये अड़े संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी

ग्वालियर 24 अप्रेल गुरूवार।
अपनी मांगों को लेकर 22 अप्रेल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल अनवरत जारी है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर यह हड़ताल संपूर्ण मध्यप्रदेश में की जा रही है। जिसका प्रतिकूल असर अब दिखाई देने लगा है, कई गंभीर रोगों के मरीजों पर इसका प्रतिकूल असर दिखाई देने लगा है जहां एक ओर हड़ताल के चलते टी बी के मरीजों को दवा नहीं मिल पा रही है वहीं एक सैकड़ा से अधिक आरोग्य मंदिर भी संपूर्ण ग्वालियर जिलें में बंद रहे जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पहले से सविदा नीति जारी की जा चुकी है लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश उसे अपने कर्मचारियों पर लागू नहीं कर रहा है और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संविदा महापंचायत में की गयी घोषणा पर अमल नहीं कर रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को अपनी मांगों को पूरा कराने लिये इस जानलेवा गर्मी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठना पड़ा है और जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी हमारी अनिश्चतकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
गुरूवार को धरना स्थल फूलबाग चौराहे पर संगीता भटनागर, रेखा शर्मा, ममता चंदेरिया, पूनम शाक्य, रचना परिहार, सीमा विश्वास, वंदना यादव, राधा राठौर, निर्मला लोधी, सीमा शर्मा, सुनीता पाल, सोनिया गुप्ता, सोनेन्द्र सिंह जादौन, मनीष मिश्रा, अभिषेक सिकरवार एम एस खान, इमरान खान, मेघ सिंह बघेल,एस पी माथुर सहित सैकड़ों संविदा कर्मी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share