इटावा(सैफई) -सैफई कस्बे, मेडिकल यूनिवर्सिटी क्षेत्र और अमरसीपुर गांव में गुरुवार तड़के उस समय सनसनी फैल गई, जब सुबह करीब 5:30 बजे सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर में सवार दो अज्ञात युवकों ने सड़क किनारे खड़ी दर्जनों कारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि काले शीशे वाली कार अचानक रुकती है, दोनों युवक बाहर कूदकर लोहे के सरिए से कारों के शीशों पर एक-दो वार करते हैं और शीशा टूटते ही तुरंत वापस कार में बैठकर तेजी से आगे बढ़ जाते हैं। वारदात को अंजाम देने का कारण स्पष्ट नहीं है और न ही हमलावर किसी गाड़ी या व्यक्ति से उलझते दिखते हैं। सिर्फ शीशा तोड़कर मौके से भाग जाना उनकी हरकतों में साफ नजर आ रहा है। मामले ने पूरे दिनभर सैफई में दहशत और चर्चा दोनों को जन्म दिया है कि आखिरकार युवकों ने इतनी गाड़ियों पर हमला क्यों किया।
घटना का दायरा भी काफी बड़ा रहा। हमलावरों ने सैफई मुख्य कस्बे, मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग के आसपास, अस्पताल गेट नंबर 4 के पास, राजस्थानी मार्केट, प्रोफेसर मार्केट, पीजीआई चौराहा और अमरसीपुर गांव के बाहर सड़क के किनारे खड़ी कारों को ही निशाना बनाया। अधिकांश पीड़ितों के घर और दुकानें मुख्य सड़क से सटकर बनी हैं और रात में वाहन वहीं खड़े रहते हैं, जिसका फायदा उठाकर युवकों ने बेतरतीब ढंग से शीशे तोड़े।
वारदात से परेशान होकर नौ वाहन मालिक अपनी-अपनी क्षतिग्रस्त गाड़ियों के साथ सैफई थाने पहुंचे और सामूहिक रूप से लिखित प्रार्थना पत्र दिया। शिकायतकर्ताओं में अमरसीपुर निवासी रजनी पत्नी संजय कुमार शामिल हैं, जिनकी घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट डिजायर के शीशे तोड़ दिए गए। नगला नया मैनपुरी निवासी राहुल पुत्र विजयपाल सिंह की स्विफ्ट डिजायर, जो अस्पताल गेट नंबर 4 के बाहर बालाजी मेडिकल स्टोर के पास खड़ी थी, उसे भी हमलावरों ने निशाना बनाया। सैफई निवासी संजय पुत्र विद्याराम की स्विफ्ट डिजायर, जो अस्पताल गेट नंबर 4 के पास खड़ी थी, उसके दोनों साइड शीशे फोड़ दिए गए। पिंडारी निवासी देवेंद्र पुत्र रूप सिंह की वैगनआर, जो पीजीआई चौराहे पर उनके मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी थी, उसका पीछे का शीशा तोड़ा गया। सैफई निवासी संत कुमार पुत्र रामस्वरूप की घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को भी नुकसान पहुंचाया गया। राजकुमार पुत्र प्रकाश चंद्र शर्मा निवासी सैफई की राजस्थानी मार्केट के पास खड़ी अल्टो, न्यू कैंपस निवासी डॉ. शिवाजी चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह की प्रोफेसर मार्केट के पास खड़ी आई10 और हैवरा कोठी निवासी अंकित यादव पुत्र पूरन सिंह की सैफई थाने के सामने तिराहे के पास खड़ी स्विफ्ट को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा। इसके अलावा मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास पार्किंग में खड़ी एक अन्य कार पर भी वार किया गया, जिसकी शिकायत भी तहरीर में शामिल है।
प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि विभिन्न जगहों से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। फुटेज में सफेद स्विफ्ट डिजायर और उसमें सवार दोनों युवक स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पीड़ितों की सामूहिक तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
सफेद स्विफ्ट डिजायर सवार अज्ञात युवकों का आतंक, सड़क किनारे खड़ी कारों के शीशे तोड़कर फरार

