एस आई आर के सम्बंध मे बैठक आयोजित डीएम ने कहा 16 जगहों पर लगाया जायेगा कैंप

इटावा -कलेक्टर स्थित नवीन सभागार मे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में अमीन, लेखपाल एवं नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ एस आई आर के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।उन्होंने कहा कि 2025 में जो मतदाता हैं, उसकी जांच की जाए एवं 2003 में जिसका नाम है, उसकी भी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि 16 जगहों पर कैम्प लगाया जाएगा, जो भी नगरवासियों द्वारा गणना प्रपत्र नहीं भरा गया है, वह तत्काल गाड़ना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा कर दें। उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने के लिए तीन दिन शेष बचे हैं, जो मतदाता गणना प्रपत्र भरकर नहीं देंगे उनका नाम बीएलओ सूची में दर्ज नहीं किया जाएगा साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि एक मतदाता एक ही जगह से अपना गणना प्रपत्र भरे, जो मतदाता दो जगहों से गणना प्रपत्र भरेगा उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बीएलओ के पास कुछ ऐसे मतदाता हैं, जो कि बीएलओ के खोजने से नहीं मिल रहे हैं इसलिए सभी मतदाताओं से अपील है कि अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ से संपर्क कर तत्काल जमा करें अन्यथा कि स्थिति में मतदाता सूची में नाम नहीं होगा।बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र बहादुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अमीन, लेखपाल एवं नगर पालिका के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share