अयोध्या राम मंदिर शिखर पर धर्मध्वज फहराने की खुशी होने पर वितरित की मिठाई

कानपुर-कानपुर के मठ-मंदिर रक्षा समिति के महामंत्री व हिन्दूवादी सनातनी नेता व कार्य सेवक धीरज चड्ढा ने अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराने को लेकर इस खुशी को अवसर पर कानपुर में मिठाई बांटकर पीएम मोदी व सीएम योगी व आरएसएस के सर संघ संचालक मोहन भागवत को धन्यवाद किया और इसके साथ ही 26/11 के हमले को लेकर श्रंद्धाजलि अर्पित करी ,इस दौरान धीरज चड्ढा ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह को दबे शब्दों में मौलाना कहा उनका कहना था कि सपा सरकार ने कभी राम मंदिर के बारे में सोचा ही नहीं ये काम पीएम मोदी और सीएम योगी के हाथों ही होना था ये खुद प्रभु श्रीराम की इच्छा थी।इस दौरान संजय लोचन शुक्ला, नगर महामंत्री महानगर उधोग व्यापार मंडल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share