पर्युषण पर्व में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर आराधना, तप धर्म की महिमा पर प्रवचन
अंबाह।(अजय जैन) श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन परेड मंदिर में चल रहे पर्युषण पर्व के तहत सातवें दिवस उत्तम तप धर्म की विशेष आराधना की गई। गुना से पधारे पंडित आयुष शास्त्री ने अपने प्रेरक प्रवचन में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि तप ही आत्मा की वास्तविक शक्ति है और इसके अभ्यास से व्यक्ति…

