मा तुझे प्रणाम योजना” हेतु 08 सितम्बर 2025 तक होंगे फार्म जमा, लॉटरी से होगा चयन

भिण्ड 03 सितम्बर 2025/खेल और युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत “माँ तुझे प्रणाम योजना” मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना अथवा प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक स्थानों से परिचय कराये जाने हेतु अनुभव यात्रा पर भेजा जायेगा। योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिये विकासखण्ड स्तर पर 10 युवाओं (05 युवक एवं 05 युवतियों) का चयन किया जावेगा, जिसमें 01 एन.सी.सी., 01 एन.एस.एस., 01 खिलाड़ी, 01 मेधावी छात्र 01 स्काउट एवं इसी मान से युवतियाँ जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष दिनांक 31 दिसम्बर 2026 तक हो का चयन किया जावेगा।
जिले के मूलनिवासी युवाओं से “माँ तुझे प्रणाम योजना” में भागीदारी हेतु दिनांक 08 सितम्बर 2025 को सायं 05.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, पुराना रक्षित निरीक्षक कार्यालय पुलिस लाईन भिण्ड अथवा अपने विकासखण्ड के युवा समन्वयकों से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं अथवा विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in से भी प्राप्त किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जिला मुख्यालय में श्री रामबाबू कुशवाह मो. 9039803505, अटेर में श्री नीरजसिंह बघेल मो. 7772979550, भिण्ड में साधना तोमर मो. 8435892981, गोहद में श्री मुकेश कुमार अर्गल मो. 9754647489, लहार में श्री अनिल श्रीवास मो. 9340898098, रौन में शिवानी सेंगर मो. 7080103388, मेहगांव में नीतू सोनी मो. 8839910799 से संपर्क किया जा सकता है।

Please follow and like us:
Pin Share