जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

भिण्ड 27 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष भिण्ड में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, अधीक्षक अभियंता जल संसाधन विभाग भिण्ड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलें में उपलब्ध समस्त जल स्त्रोतों में पानी की उपलब्धता, वर्षा उपरांत जल भण्डारण योजनाओं में संग्रहित जल की मात्रा का आंकलन एवं समुचित उपयोग के संबंध में विचार विमर्श किया गया। सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि 05 नवम्बर से किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share