खनिज रेत के ओव्हरलोड परिवहन में संलिप्त 03 ट्रेक्टर-ट्रॉली जप्त

भिण्ड 27 अक्टूबर 2025/कलेक्टर भिण्ड के निर्देशन में जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण की रोकथाम हेतु खनिज एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा आज खनिज रेत के ओव्हरलोड परिवहन में संलिप्त 03 ट्रेक्टर-ट्रॉली को जप्त कर पुलिस थाना देहात की अभिरक्षा में रखा गया है। जप्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी खनिज श्री पंकज ध्वज मिश्रा, तहसीलदार भिण्ड श्री रंजीत सिंह कुशवाहा, खनि निरीक्षक श्री गणेश विश्वकर्मा एवं पुलिस/होमगार्ड बल साथ में रहे। खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Please follow and like us:
Pin Share