भिण्ड 27 अक्टूबर 2025/ राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण सहायता प्रदान करने के लिये माननीय प्रधानमंत्री महोदय के आहवान पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का संचालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.एस यादव के निर्देशन में एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ डी. के.शर्मा की निगरानी में इस अभियान का संचालन जिले मे किया जा रहा है। जिले में टीबी का इलाज ले रहे टीबी मरीजों को शासन केी निक्षय पोषण योजना के तहत 1000 रू. प्रतिमाह की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त टीबी मरीजो को पोषण सहायता प्रदान करने हेत नि-क्षय मित्र अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत कोई भी इच्छुक व्यक्ति नि-क्षय मित्र बनकर टीबी मरीज की 06 माह तक भोजन, पोषण या अन्य आवश्यक सहयोग की जिम्मेदारी ले सकते है।
नि-क्षय मित्र बनने के लिये नि-क्षय पोर्टल पर अपनी जानकारी अद्यतन कर पंजीकरण किया जा सकता है तथा पंजीकरण उपरांत अपने नजदीकी क्षेत्र मे टीबी की बीमारी का इलाज ले रहे किसी मरीज की सहायता उसका नि-क्षय मित्र बनकर कर सकते है। नि-क्षय मित्र अभियान के अंतर्गत जिला क्षय केन्द्र भिण्ड मे समाज सेवक श्री संजू चौधरी, श्री शिवा चौधरी, डॉ तन्मय शर्मा एवं डॉ श्रीकांत शर्मा ने नि-क्षय मित्र बनकर जिले के 30 टीबी मरीजों को पोषण सहायता अंतर्गत फूड बास्केट प्रदान की।
इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आलोक शर्मा ने बताया कि टीबी मरीजों को इलाज के शुरूआत में विशेष घ्यान रखने की आवश्यकता होती है जिसमें मरीजोें को मुह पर मास्क लगाकर रखना चाहिये एवं खाने में मरीजों को पोषण युक्त भेाजन लेना चाहिये।
इस मौके पर जिला क्षय अधिकारी डॉ डी.के.शर्मा द्वारा बताया कि मरीज टीबी मरीजों को शासन की योजना नि-क्षय पोषण योजना के अंतर्गत राशि सीधे खाते मे ( 1000 रू प्रतिमाह) प्रदान की जाती है इसके साथ मरीजों को पोषण किट की अतिरिक्त सहायता विभिन्न समाजसेवा संस्थाओं या व्यक्तियों के सहयोग से फूड बास्केट प्रदान की जा रही है। इस क्रम मेें आज जिला क्षय केन्द्र पर 30 टीबी मरीजो को फूड बास्केट प्रदान की गई है। साथ ही जिले के अन्य समाजसेवी संस्थाओं से भी टीबी मरीजों को सहयता प्रदान करने हेतु नि-क्षय मित्र बनकर सहायता प्रदान करने की अपील की है।ं इस मौके पर जिला क्षय केन्द्र स्टाफ से डीपीसी श्री अवनीश दैपुरिया, श्री मधुराज सिंह, श्री कृष्णप्रताप सिंह, श्री रविदत्त शर्मा, जितेन्द्र मोरोलिया एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

