सुगंध दशमी पर जिनालयों में लगी झांकिया एवं सजे मंडल जी

इंदौर-पर्युषण पर्व के छठवें दिन सुगंध दशमी महोत्सव पर शहर के जैन मंदिरों में झांकिया लगी ।
जिनालयों में मंडल जी भी सजाए गए । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि श्री चंद्रनाथ जिनालय अम्बिकापुरी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बहुत ही सुन्दर झांकी बनाई गई। विजेन्द्र सोगानी ने कहा कि झांकी का उद्घाटन दानवीर भरत कुसुम मोदी जी द्वारा किया गया ।
झांकी में कोल्हापुर जिले के नंदानी ग्राम के जैन मठ में रहने वाली माधुरी हथनी का जीवंत चित्रांकन किया गया ।
समाजजन ने अतिथियों का स्वागत किया ।

Please follow and like us:
Pin Share