भिण्ड 03 सितम्बर 2025/नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में नगर परिषद गोरमी के धूरिकोट मंदिर प्रांगण में जल बिहार मेला महोत्सव एवं गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, पूर्व मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, नगर परिषद गोरमी अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जाटव, सीएमओ गोरमी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि गोरमी का ये मेला अच्छा और भव्यता से लगे इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जल बिहार मेला आज 03 सितम्बर से 13 सितम्बर 2025 तक अयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गोरमी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं, सभी को मिलकर विकास के क्षेत्र में अग्रसर रहना चाहिए।
मंत्री शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में जल बिहार मेला महोत्सव एवं गौरव दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
