लव कुश जन कल्याण सेवा समिति द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह संपन्न
इटावा-लव कुश जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में सर्व समाज सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। लुहन्ना चौराहे पर स्थित रामदास उत्सव गार्डन में होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह में 12 वर-वधू के जोड़ों ने दांपत्य बंधन में बंध कर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।समारोह के मुख्य अतिथि के०आर० वर्मा महाप्रबंधक नोएडा…

