ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि 1 नवम्बर को 70 वें म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आमजन को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रदर्शनी आयोजित की गई है और आमजन को जागरूक किया गया जिसमें आयुष्मान निरामयम योजना, सिकल सेल, आभा कार्ड , सुमन-सखी को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया, साथ ही सिकल सेल हितग्राहियों की सिकल सेल जांच भी की गई।
जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया ने बताया कि विभाग द्वारा आमजन को स्वास्थ्य कार्यक्रमो एवं योजनाओं के प्रति जागरूकता के लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है , इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव, जिला क्षय अधिकारी डॉ. विजय भार्गव, जिला कम्युनिटी मोबीलाईजर एम.एस. खान, जिला आईईसी सलाहकार श्रीमती शिखा सहाय, आईईसी प्रभारी अमित धाकड़, जिला सलाहकार आयुष्मान निरामयम योजना कृष्णा लोधी, लेव टेक्नीशियन रविन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित थे।
70 वें म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाई प्रदर्शनी

