ग्वालियर मेले में वाहनों की बिक्री पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट की स्वीकृति

ग्वालियर 13 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को भोपाल में आयोजित हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में ग्वालियर व्यापार मेला-2026 एवं उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2026 में ऑटोमोबाइल विक्रय पर मोटरयान कर में 50 प्रतिशत छूट दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला में वाहनों की बिक्री पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट दी जाने पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री के प्रति ग्वालियरवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। मंत्री द्वय ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट कर आभार जताया।  मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि इस फैसले से ग्वालियर मेले में व्यापार बढ़ेगा। इससे ग्वालियर-चंबल अंचल सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के निवासियों और व्यापार व उद्योग जगत को फायदा होगा।
Please follow and like us:
Pin Share