कैट का प्रतिनिधि मण्डल आयुक्त ग्वालियर संभाग से मिला

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन, संभागीय मीडिया प्रभारी डॉ, सौरभ खण्डेलवाल, कैट के संयुक्त सचिव हिमांशु छापरिया, सोसल मीडिया प्रशांत अलोरिया के साथ प्रतिनिधि मण्डल ग्वालियर व्यापार मेले के विकास के संबंध में चर्चा करने हेतु आयुक्त ग्वालियर संभाग, मनेाज खत्री जी के निवास कार्यालय पर पहंुचा । कैट ने आग्रह किया कि 120 वर्ष पुराना ग्वालियर व्यापार मेला जो ग्वालियर अंचल की धरोहर है, हमारी विरासत  है और हमारा व्यापार भी है। इसलिये इसका संधारण होना चाहिये। मेला परिसर में सडकें, शौचालय, दुकानें, छत्रियां सभी को सर्वसुविधायुक्त बनाते हुये मध्यप्रदेश एक्सपो फेसेलिटी सेंटर को आधुनिक रूप दिया जाय और यह एक ऐसा वातानुकूलित व्यवसायिक स्थल बने जहां स्वदेशी वस्तुओं, वोकल फोर लोकल के लिये हम आयात निर्यात कर सके एवं मेले लगा सके।
आयुक्त ग्वालियर संभाग मनोज खत्री ने बातया कि हम आर्थिक रूप से मेले में से जो बचत होगी उसे शासन की स्वीकृति मिलने के बाद चरणबद्ध तरीके से काम में लेंगे और जो भी प्रोजक्ट एमआईटीएस से बनकर आयेगा उस पर शासन को प्रस्ताव भेजेगे। राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने मेला व्यापारी संध द्वारा की जा रही मांगो का समर्थन करते हुये आग्राह किया कि सभी दुकानदारों को दुकाने मिले और उनकी रोजी रोटी चले। इस पर आयुक्त मनेाज खत्री ने कहा कि हम पूरी पारदर्शता के साथ जरूरतमंद दुकानदारों को सहयोग करेंगे और जो भी निर्णय करेंगे वह सभी दुकानदारों से समन्वय के बाद होगा। अनेक दुकानदारों ने कैट से संपर्क किया कि दुकानों के आवंटन की तिथि बढ़ा दी जाये यह बात आयुक्त ग्वालियर संभाग को बताई गई जिस पर उन्होने कहा कि अगर दुकानदार तिथि में कुछ परिवर्तन चहाते है तो हम चर्चा करके जो भी उचित निर्णय होगा करेंगे।
कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने बताया कि कैट का प्रतिनिधि मण्डल सांसद मुरैना श्योपुर शिवमंगल सिंह तोमर से मिलने मुरैना जायेगा और उन्हें भी अनुरोध पत्र सौपेगा ताकि वह राज्य शासन, केन्द्र शासन के समक्ष ग्वालियर मेले के विकास की बात कर सके ।
Please follow and like us:
Pin Share