इटावा-लव कुश जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में सर्व समाज सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। लुहन्ना चौराहे पर स्थित रामदास उत्सव गार्डन में होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह में 12 वर-वधू के जोड़ों ने दांपत्य बंधन में बंध कर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।समारोह के मुख्य अतिथि के०आर० वर्मा महाप्रबंधक नोएडा प्राधिकरण ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नव वर-वधू को आशीर्वाद देते एवं 12 जोड़ों के परिजनों एवं रिश्तेदारों को संबोधित करते हुए कहा कि लव-कुश कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित इस सर्व समाज सामूहिक विवाह को देखकर में गदगद हूं। इस तरह के सामूहिक विवाहों से हमारे समाज में जो ग़रीब परिवार धनाभाव के चलते अपने बेटे बेटियों की शादियां नहीं कर पाते उनको बहुत राहत मिलेगी उन्होंने पांच दुल्हों को अपने प्राधिकरण में नौकरी देने का भी आश्वासन दिया जिसकी वहां बैठे सभी जनो ने मुक्तक कंठ से सराहना की। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि अनिल शाक्य प्रबंधक तथागत बौद्ध महाविद्यालय ने कहा कि इस तरह के सामूहिक विवाहों से हम दहेज जैसी कुप्रथा को भी बंद कर पाएंगे। कार्यक्रम में पधारीं कांग्रेस ज़िला प्रवक्ता प्रेरणा ज़ुबैरी ने कार्यक्रम आयोजक मंडल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के विवाहों से निश्चित तौर पर किसी भी मां-बाप को बेटियां बोझ नहीं लगेंगीं। समाज में ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विक्रम कुशवाहा कृषि सहायक निदेशक, सपा नेता उदय भान यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, समिति के अध्यक्ष हुकुम सिंह, संरक्षक नरेश चंद्र गोयल, प्रबंधक राजकुमार (आढ़ती), कोषाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, उपाध्यक्ष राम जीवन, प्रबंधक मुकेश कुशवाहा, संयोजक विनोद कुमार रावत,संयोजक राम राज शास्त्री आदि सहित शहर के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश कुशवाहा ने किया
लव कुश जन कल्याण सेवा समिति द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह संपन्न

